विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 4 : डिंग का पलटवार , नेपोमनिशी को हराया , 2-2 हुआ स्कोर
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 08:08 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के चौंथे राउंड में एक अंक से पीछे चल रहे चीन के डिंग लीरेन नें शानदार वापसी करते हुए रूस के यान नेपोमनिशी के खिलाफ ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि उन्होने विश्व चैंपियनशिप का कुल स्कोर भी 2-2 करने में सफलता हासिल कर ली है ।
चौंथे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग नें ऊंट के प्यादे को दो घर चलते हुए इंग्लिश ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और नेपोमनिशी नें फोर नाइट वेरिएशन से जबाब दिया , खेल की शुरुआत से डिंग नें प्यादो का एक मजबूत केंद्र बना लिया था , खेल की 15वीं चाल में डिंग नें अपने एक प्यादे की कुर्बानी देकर केंद्र पर और मजबूत स्थिति से नेपोमनिशी पर दबाव बना दिया ,
नेपो के लिए मुख्य मुश्किल उनके मोहरो के बीच खराब तालमेल था और ऐसे में खेल की 28वीं चाल में नेपो घोड़े की गलत चाल खेल गए , डिंग नें यहाँ अपने हाथी को नेपो के घोड़े के बदले कुर्बान करते हुए बाजी अपने हाथ में ले ली और नेपो के राजा की खराब स्थिति और डिंग के घोड़े के शानदार स्थिति नें 47 चाल में डिंग की जीत सुनिश्चित कर दी । 14 राउंड के इस टूर्नामेंट में अब अगला राउंड 1 दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

''तुम्हें जेल भिजवा दूंगा तो बुद्धि ठीक हो जाएगी'', फरियादी को धमकी देने वाले SDM पर गिरी गाज