दिव्या देशमुख नें जीता टाटा स्टील रैपिड महिला शतरंज का खिताब

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 10:43 PM (IST)

कोलकाता ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज का तीसरा संसकरण कोलकाता के भाषा भवन में इस समय खेला जा रहा  है और आज इसका रैपिड टूर्नामेंट वर्तमान एशियन चैम्पियन दिव्या देशमुख के विजेता बनने के साथ सम्पन्न हो गया । पहले दिन के खेल के बाद ही बढ़त हासिल करने वाली भारत की दिव्या देशमुख नें आखिरी राउंड तक अपनी बढ़त को कायम रखा और खिताब हासिल किया । वैशाली आर के अंतिम समय मे टूर्नामेंट में हटने के चलते अंतिम समय में टूर्नामेंट में शामिल हुई दिव्या नें अपने चयन को सही साबित करते हुए अंतिम राउंड में भारत की सबसे महान महिला खिलाड़ी पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को पराजित करते हुए ख़िताबी जीत दर्ज की । 9 राउंड के बाद दिव्या 7 अंक बनाकर पहले स्थान पर रही जबकि 6.5 अंक बनाकर वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें दूसरा स्थान हासिल किया जबकि रूस की पोलिना शुवालोवा 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही । अन्य खिलाड़ियों में भारत की हरिका द्रोणावल्ली 4.5 अंक ,वन्तिका अग्रवाल और कोनेरु हम्पी और उक्रेन की एना उसेनीना 4 अंक,भारत की सविता श्री और यूएसए की इरिना कृष 3.5 अंक और जॉर्जिया की नीनों बताश्विली 2.5 अंक बनाकर क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रही ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News