विबंलडन : जोकोविच ने निशिकोरी को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:26 PM (IST)

लंदन : पूर्व नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अपनी वापसी का सिलसिला जारी रखते हुए जापान के केई निशिकोरी को चार सेटों में 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 12वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 24वीं सीड निशिकोरी से यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला दो घंटे 34 मिनट में जीता। इस हार से निशिकोरी का पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया।
PunjabKesari
निशिकोरी पहली बार विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में खेल रहेे थे। जोकोविच ने इस जीत के साथ निशिकोरी के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखा और उसे 14-2 पहुंचा दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने इस तरह निशिकोरी के खिलाफ पिछले 13 मैच लगातार जीत लिए हैं।
PunjabKesari
सर्बियाई खिलाड़ी चोटों और खराब फार्म के कारण विश्व रैंकिंग में टॉप 20 से बाहर हो गए थे लेकिन विंबलडन से पहले क्वींस क्लब चैंपियनशिप में उन्होंने फाइनल तक पहुंचकर दिखाया था कि वह वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम में कुछ कर गुजरने को तैयार हैं और अब वह सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। जोकोविच ने ग्रैंड स्लेम में अपनी 249वीं जीत दर्ज की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News