शोले फिल्म के ''हरि राम नाई'' कब बन गए सरफराज खान, गंभीर ने लगाया बड़ा आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:12 PM (IST)

खेल डैस्क : आपको मशहूर फिल्म शोले तो याद होगी। हीरो जय-वीरु जब जेल में होते हैं तो उनकी जेल से भागने की रणनीति हरि राम नाई नामक शख्स सुन लेता है। वह इसे जेलर को सुना देता है। फिल्म का यह कैरेक्टर आज भी समाज में इधर की बातें उधर करने के रूप में जाना जाता है। कुछ ऐसा ही काम करने का आरोप भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान पर लगा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग में कोच गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ड्रेसिंग रूम में होती बातों को इसी प्लेयर ने बाहर लीक किया। बीजीटी के दौरान भी गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने की बातें कहीं थी। अब उन्होंने सामने आकर उस क्रिकेटर का नाम लिया है जिसपर उन्हें ऐसा करने का शक है। 

 

Sarfaraz Khan, Hari Ram Nai, Sholay film, Gautam Gambhir, ind vs aus, सरफराज खान, हरि राम नाई, शोले फिल्म, गौतम गंभीर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

 


रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने उन पर मीडिया में सूचनाएं लीक करने का आरोप लगाया। युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की श्रृंखला में एक भी टेस्ट नहीं खेल पाया था। माना जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सरफराज का नाम लिया। इस बैठक में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मौजूद थे।

 

 

Sarfaraz Khan, Hari Ram Nai, Sholay film, Gautam Gambhir, ind vs aus, सरफराज खान, हरि राम नाई, शोले फिल्म, गौतम गंभीर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया


इसलिए नाराज थे गंभीर
भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेल रही थी तो गंभीर पंत के आऊट होने के तरीके से खासे निराश थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में इस बाबत पंत से बात भी की थी। गंभीर जब उस दिन प्रेस वार्ता में आए तो एक पत्रकार ने उन्हें पंत से हुई बातचीत के बारे में पूछ लिया। गंभीर ने मौका संभाला और सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन बातचीत को बंद दरवाजों के पीछे रखने की जरूरत के बारे में बात की। उसके बाद अब गंभीर ने बीसीसीआई समीक्षा बैठक में अपने दिल की बात कह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News