कुछ न करो : KKR vs LSG मैच में ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को दी थी सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:01 PM (IST)

कोलकाता : लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों को संदेश दिया गया है कि वे अपनी योजना पर कायम रहें और ज्यादा प्रयोग नहीं करें। सुपर जाइंट्स के 239 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उसका बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया जिससे मेजबान टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा।


पंत ने मैच के बाद कहा कि पहले पावरप्ले के बाद हमने गेंदबाजों से योजना पर कायम रहने और ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं करने के बारे में बात की। मुझे लगता है कि जब हमने बल्लेबाजी की तो हमें इसका अहसास नहीं था लेकिन पावरप्ले के बाद हमें पता था कि मुकाबला काफी करीबी होगा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने केकेआर से लय छीनने के लिए खेल को धीमा करने की कोशिश की।


पंत ने कहा कि निश्चित रूप से यह एक सतर्क निर्णय था क्योंकि जब खेल उस गति से चल रहा हो तो आपको इसे धीमा करना पड़ता है। कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं। मुझे खुशी है कि आज यह काम कर गया। मैच में 40 ओवर में 472 रन बनने के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा किया कि गेंदबाजों के लिए यह कठिन दिन था और यहां तक कि घरेलू स्पिनरों सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को भी जूझना पड़ा।

 

ऐसा रहा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की करते हुए मिशेल मार्श और निकोल्स पूरन के अर्धशतकों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर कोलकाता के सामने 239 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन ही बनाते हुए 4 रन से पीछे रह गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News