SL vs ENG : डोमिनिक बेस ने पंजे के लिए बनाया गजब रिकॉर्ड, श्रीलंका 135 पर ढेर

punjabkesari.in Thursday, Jan 14, 2021 - 08:21 PM (IST)

गाले : ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस (30 रन पर 5 विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंगलैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को पहली पारी में मात्र 135 रन पर ढेर कर दिया। इंगलैंड ने इसके जवाब में स्टंप्स तक दो विकेट पर 127 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

SL vs ENG, Dominic Bess, Amazing Record, Sri Lanka vs England, Cricket news in hindi, Spots news, डोमिनिक बेस, इंगलैंड vs दक्षिण अफ्रीका

इंगलैंड अपनी पहली पारी में मात्र आठ रन पीछे है। डोमिनिक ने इस दौरान एक रिकॉर्ड भी कायम किया। देखें-

कम ओवरों में 5 विकेट (स्पिनर एशियाई भूमि पर)

10.1 - डोमिनिक बेस, इंगलैंड, 2021
12.3 - पॉल एडम्स, दक्षिण अफ्रीका, 2003
13.0 - इमरान ताहिर, दक्षिण अफ्रीका, 2013
18.0 - डेरेक अंडरवुड, इंगलैंड, 1982
19.1 - पॉल एडम्स, दक्षिण अफ्रीका, 1996

बहरहाल, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की पारी संभल नहीं पायी। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले चार में से तीन विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को झकझोर दिया जबकि ऑफ स्पिनर बेस ने 5 विकेट लेकर श्रीलंका के मध्य और निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया। ब्रॉड ने नौ ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। बेस ने 10.1 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए। जैक लीच ने 17 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया।

SL vs ENG, Dominic Bess, Amazing Record, Sri Lanka vs England, Cricket news in hindi, Spots news, डोमिनिक बेस, इंगलैंड vs दक्षिण अफ्रीका

श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिनेश चांडीमल सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि टीम में वापसी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने 27, दासुन शनाका ने 23 और सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने 20 रन का योगदान दिया। इंगलैंड की पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों के 17 रन पर आऊट होने के बाद जानी बेयरस्टो 47 और कप्तान जो रुट 66 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 110 रन जोड़ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News