टी20 विश्व कप में धीमी होंगी पिचें, ज्यादा रन बनने की उम्मीद नहीं करें : डेविड मिलर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में ज्यादा स्कोर वाले मैचों की उम्मीद नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां की पिचें धीमी होंगी। अनुकूल परिस्थितियों और बहुचर्चित ‘इंपेक्ट प्लेयर' नियम ने मौजूदा आईपीएल में बल्लेबाजों को दबदबा बनाने में मदद की है। 

सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों ने तीन मौकों पर 260 से अधिक का स्कोर बनाया। लेकिन मिलर को लगता है कि दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में ऐसा नहीं होगा। मिलर ने यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा, ‘यह कहना मुश्किल होगा कि विश्व कप में अधिक स्कोर वाले मुकाबले होंगे या नहीं क्योंकि परिस्थितियां बहुत अलग होंगी। भारतीय विकेटों की तुलना में कैरेबियाई विकेट धीमे हो सकते हैं। यह उस दिन की परिस्थितियों का आकलन करने और उसके अनुसार खेलने से जुड़ा है।' 

उन्होंने कहा, ‘हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं (200 रन का आंकड़ा पार करना)। हम सनराइजर्स के खिलाफ खेले हैं और उन्हें हराया है। मुझे लगता है कि यह अलग-अलग मैदानों के लिए अलग-अलग परिस्थितियां हैं। हमने आठ में से चार मैच जीते हैं इसलिए हम मुकाबले में बने हुए हैं।' मिलर ने कहा, ‘हम इसमें नहीं फंसना चाहते कि दूसरी टीमें क्या कर रही हैं। हम अपनी ताकत के अनुसार खेलेंगे।' 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘इंपेक्ट प्लेयर' नियम के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं क्योंकि यह ऑलराउंडर के विकास में बाधा बन रहा है। मिलर सहित कुछ अन्य शीर्ष खिलाड़ियों ने भी इस नियम के विरोध में आवाज उठाई है। वर्ष 2023 में लागू किए गए इंपेक्ट प्लेयर नियम के तहत सभी आईपीएल टीमें मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदल सकती हैं। 

मिलर ने कहा, ‘हर किसी की इसके बारे में अपनी राय है लेकिन मैं इस नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ी होते हैं और उस पर कायम रहना अच्छा होगा। रोहित ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं है और मुझे लगता है इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा ही रखना बेहतर है।' उन्होंने कहा, ‘‘यह छह गेंदबाज और आठ बल्लेबाज तैयार कर रहा है। हरफनमौला खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर रहा है। अंत में नियम है इसलिए हमें नियम के अनुसार खेलना होगा।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News