रसेल अगले मैच में पासा पलट देंगे, तेज गेंदबाज ने दिया बयान

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 08:44 PM (IST)

कोलकाता : आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में अब तक भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हों लेकिन तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उनके स्टार साथी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में पासा पलट देंगे। केकेआर ने अपने पिछले दो मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार चीज दर्ज की लेकिन रसेल शून्य और एक रन की पारी ही खेल पाए। फर्ग्युसन ने हालांकि कहा कि जमैका का यह विस्फोटक बल्लेबाज जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा। 

फर्ग्युसन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आंद्रे उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पा रहा। उसने पहले मैच (पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 रन) में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद दो मैच में जल्दी आउट हुआ मैं कहूंगा कि वह कमतर प्रदर्शन से बहुत दूर है।'' उन्होंने 2019 में केकेआर के साथ पहले सत्र को याद करते हुए कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि आंद्रे क्या कर सकता है, विशेष रूप से यहां वह मेरा पहला सत्र था और आंद्रे का शानदार अनुभव। मैंने किसी व्यक्ति को इस तरह गेंद को हिट करते नहीं देखा। मुझे यकीन है कि वह हमारे लिए कल रात शानदार प्रदर्शन करेगा।'' 

गुजरात टाइटंस से ट्रेडिंग के बाद न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज केकेआर में लौट आया। चंद्रकांत पंडित के रूप में एक भारतीय कोच के मार्गदर्शन में खेलने पर फर्ग्युसन ने कहा कि वह टीम के लिए अच्छा माहौल तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत से ही चंद्रू के साथ एक शानदार अनुभव रहा है। मुझे उनकी ईमानदारी पसंद है। वह सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं। वह जानते हैं कि टीम का मनोबल कैसा है और हम एक टीम के रूप में अपना काम कैसे करें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News