दुबई : ICC के कुछ कर्मचारियों को हुआ कोरोना वायरस, घर से काम करेगा स्टाफ
punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 10:45 PM (IST)

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दुबई स्थित मुख्यालय में कुछ कर्मचारी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत अब पृथकवास पर रहेंगे। ऐसी संभावना है कि कड़े स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर कुछ दिन आईसीसी मुख्यालय बंद रहे और स्टाफ घर से ही काम करे। पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग दुबई से बाहर स्थति सभी छह टीमों के लिए अच्छी खबर यह है कि आईसीसी अकादमी के मैदान अभ्यास के लिए सुरक्षित हैं क्योंकि वे अलग-अलग जगहों पर है और मुख्यालय से दूर है। आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ पॉजिटिव मामले आए हैं लेकिन यह भी कहा कि आईसीसी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।
जानकारी के मुताबिक आईसीसी के सभी संक्रमित स्टाफ सदस्य पृथकवास पर हैं और उनसे करीबी संपर्क में आये लोगों ने भी खुद को अलग कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की, जानें किन्हें मिला मौका

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल