पहले 2 मैचों में डक, तीसरे में पाकिस्तन के लिए सबसे तेज सेंचुरी, जानें कौन है हसन नवाज ?
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:08 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तन क्रिकेट टीम में अक्सर ऐसे प्लेयर देखने को मिल जाते हैं जो एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रन बनाने के लिए जूझते दिखते हैं। कई बार इससे ऊलटा भी होता है। कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान के नए बल्लेबाज हसन नवाज (Hasan Nawaz) के साथ। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 मैचों में शून्य पर आऊट हुए हसन ने ऑकलैंड के मैदान पर भौकाल मचाते हुए 45 गेंदों पर ही 105 रन बनाए और अपनी टीम को 16 ओवर में ही 205 रन का लक्ष्य हासिल करवा दिया। हसन के बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले।
पाकिस्तान के लिए सबसे तेज पुरुष टी20I शतक
हसन नवाज - 44 गेंदें : बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2025
बाबर आजम - 49 गेंदें : बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021
बाबर आजम - 58 गेंदें : बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 2023
बाबर आजम - 62 गेंदें : बनाम इंग्लैंड, कराची, 2022
अहमद शहजाद - 58 गेंदें : बनाम बांग्लादेश, 2014 (टी20 विश्व कप)
Hasan Nawaz slams the fastest-ever Men's T20I century by a Pakistan batter, off 44 balls ⚡#NZvPAK 📝: https://t.co/HjGGA2sMhO pic.twitter.com/DOR0oDiotb
— ICC (@ICC) March 21, 2025
हसन नवाज को इस सीरीज के लिए तब चुना गया था जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अनुभवी खिलाड़ियों जैसे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर रखकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। उनके घरेलू क्रिकेट आंकड़े बहुत प्रभावशाली नहीं हैं। वह 22 टी20 मैचों में 22 की औसत और 130 की स्ट्राइक रेट से 492 रन बना चुके हैं जिसमें 2अर्धशतक शामिल हैं। फिर भी, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी इस विस्फोटक पारी ने उन्हें एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित कर दिया है।
प्लेयर ऑफ द मैच हसन नवाज ने कहा कि मैं पहले 2 मैचों में जिस तरह से आउट हुआ, उससे निराश था लेकिन कप्तान और शादाब खान ने मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरे दिमाग में सिर्फ़ एक ही बात थी कि पहले एक रन लूं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला रन बनाने के बाद मैं शांत हो गया।
Thukaai bhi kiya and finish karke gaya.... What a player he is...you beauty 🤩 Hasan nawaz..
— NOPE RAHMAN (@Rahman879792) March 21, 2025
He played like boss virat... Thukaai bhi kro and finish bhi karo.#PakistanCricket #PAKvNZ pic.twitter.com/SMq0Deql07
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि टीम का शानदार प्रदर्शन। हमने बेहतरीन खेल दिखाया, गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और फिर दो युवा खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। यदि आप युवाओं का समर्थन करते हैं तो वे आज की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस विकेट पर 200 का स्कोर बराबर था। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि यदि आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। अगले मैच का भी बेसब्री से इंतजार है।
ऐसा रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही क्योंकि फिन ऐलन 3 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद सीफर्ट ने 9 गेंदों पर 19 रन बनाए। डिरेल मिचेल जब 16, जिम्मी नीशम 3, माइकल हे 9 रन बनाकर आऊट हुए तो मार्क चैपमैन ने माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि चैपमैन ने 44 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर स्कोर 204 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने मोहम्मद हारिस के 20 गेंदों पर 41 रन की बदौलत तेज शुरूआत की। इसके बाद हसन ने 45 गेंदों पर 105 तो कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंदों पर 51 रन बनाकर टीम को 16 ओवर में जीत दिला दी। इसीके साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-1 हो गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड : टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जैमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स