Duleep Trophy : मुशीर के बाद बड़े भाई सरफराज ने भी जड़े एक ओवर में 5 चौके

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 05:59 PM (IST)

खेल डैस्क : दलीप ट्रॉफी के दौरान इंडिया बी के लिए खेल रहे खान ब्रदर्स पूरा जलवा दिखा रहे हैं। इंडिया ए के खिलाफ 4 दिवसीय मुकाबले के दौरान दोनों भाइयों ने एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मुशीर खान ने जहां पहली पारी में 181 रन बनाकर अपनी टीम को 321 रन तक पहुंचाया था तो वहीं, सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने दूसरी पारी में 46 रन बनाकर अपनी टीम का सहयोग किया। मुशीर ने मैच के दौरान पहली पारी में कुलदीप यादव को 1 ही ओवर में 5 चौके जड़े थे तो वहीं, दूसरी पारी में मुशीर जब बिना खाता खोले आऊट हो गए तो सरफराज ने जिम्मेदारी उठाई और आकाश दीप के एक ओवर में 5 चौके जड़ दिए। देखें वीडियो-

 


ऐसे चल रहा मुकाबला
इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। जायसवाल 30 तो कप्तान ईश्वरन 13 रन बनाकर आऊट हो गए। इस दौरान मुशीर खान ने एक छोर संभाला क्योंकि सरफराज खान 9, पंत 7, नितिश रेड्डी 0, वाशिंगटन सुंदर 0 तो साईं किशोर 1 रन बनाकर आऊट हो गए थे। मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर स्कोर 300 पार पहुंचाया। मुशीर ने 181 तो सैनी ने 144 गेंदों पर 56 रन बनाए। जवाब में इंडिया ए की टीम 231 रन ही बना पाई। कप्तान शुभमन गिल 25, मयंक अग्रवाल 36, रियान पराग 30 तो केएल राहुल 37 रन ही बना पाए। इंडिया बी ने अब तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं। सरफराज खान ने 46 तो ऋषभ पंत ने 47 गेंदों पर 61 रन का सहयोग किया है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत बी :
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल।
भारत ए : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अवेश खान, खलील अहमद।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News