ISL में पदार्पण के करीब ईस्ट बंगाल, जमा किए बोली के दस्तावेज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 03:49 PM (IST)

कोलकाता : ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग में पदार्पण की ओर कदम बढाते हुए फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड को बोली के लिये आमंत्रण (आईटीबी) के दस्तावेज जमा कर दिए। आईटीबी ईस्ट बंगाल समूह और उनके निवेशक श्री सीमेंट लिमिटेड ने जमा कराई है। क्लब ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।

आईएसएल के आयोजक अगले सप्ताह तक ईस्ट बंगाल के टूर्नामेंट में 11वीं टीम के रूप में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं। इस सत्र में आईएसएल खेलने की ऐन मौके पर की गई कवायद में ईस्ट बंगाल ने श्री सीमेंट को निवेशक बनाया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट नवंबर में गोवा में तीन जगहों पर खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News