इंगलैंड ने वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषित, जोस बटलर हैं कप्तान
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 05:18 PM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषण कर दी है। इयोन मोर्गन की रिटायरमैंट के बाद जोस बटलर को कप्तान बनाया गया है। ईसीबी ने टी-20 और वनडे टीम में कुछ बदलाव किए हैं। टी-20 सीरीज सात जुलाई से शुरू होनी है।
टी-20 के लिए इंगलैंड की टीम
जोस बटलर (लंकाशायर) (कप्तान)
मोईन अली (वॉस्टरशायर)
हैरी ब्रुक (यॉर्कशायर)
सैम कुरेन (सरे)
रिचर्ड ग्लीसन (लंकाशायर)
क्रिस जॉर्डन (सरे)
लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर)
डेविड मालन (यॉर्कशायर)
टाइमल मिल्स (ससेक्स)
मैथ्यू पार्किंसन (लंकाशायर)
जेसन रॉय (सरे)
फिल साल्ट (लंकाशायर)
रीस टोपली (सरे)
डेविड विली (यॉर्कशायर)
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी-20 : गुरुवार 7 जुलाई 2022, एजेस बाऊल (शाम 6.00 बजे शुरू)
दूसरा टी-20 : शनिवार 9 जुलाई 2022। एजबैस्टन (दोपहर 2.30 बजे)
तीसरा टी-20 : रविवार 10 जुलाई 2022, ट्रेंट ब्रिज (दोपहर 2.30 बजे)
वनडे के लिए इंगलैंड की टीम
जोस बटलर (लंकाशायर) (कप्तान)
मोईन अली (वॉस्टरशायर)
जोनाथन बेयरस्टो (यॉर्कशायर)
हैरी ब्रुक (यॉर्कशायर)
ब्रायडन कारसे (डरहम)
सैम कुरेन (सरे)
लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर)
क्रेग ओवरटन (समरसेट)
मैथ्यू पार्किंसन (लंकाशायर)
जो रूट (यॉर्कशायर)
जेसन रॉय (सरे)
फिल साल्ट (लंकाशायर)
बेन स्टोक्स (डरहम)
रीस टोपली (सरे)
डेविड विली (यॉर्कशायर)
वनडे मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे : मंगलवार 12 जुलाई, किआ ओवल, (1.00 बजे शुरू)
दूसरा वनडे : गुरुवार 14 जुलाई, लॉड्र्स (दोपहर 1.00 बजे से शुरू)
तीसरा वनडे : रविवार 17 जुलाई, अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड (सुबह 11 बजे)
टीम में आदिल राशिद भी होने थे लेकिन उनके हज यात्रा के लिए जाने के कारण ईसीबी ने उनका चुनाव नहीं किया। हालांकि मोईन अली दोनों टीमों में बने हुए हैैं। फिलहाल जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के अलावा लियाम लिविंगस्टोन पर सबकी नजरें रहेंगी जोकि इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं।