ECB की दो टूक- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध होने पर ही एशेज खेलेगी इंग्लैंड

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 08:39 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड की टीम एशेज क्रिकेट श्रृंखला के लिए दिसंबर जनवरी में आस्ट्रेलिया तभी जायेगी, जब उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम में होंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह बात कही। कोरोना महामारी के बीच आस्ट्रेलिया में लागू कड़े प्रोटोकॉल के बीच ईसीबी ने कहा कि इस सप्ताह घोषणा होगी कि टीम जायेगी या नहीं। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि एशेज श्रृंखला की तैयारियों के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया से नियमित और सकारात्मक बातचीत हो रही है। इंग्लैंड के खिलाड़ी हालांकि आस्ट्रेलिया में पृथकवास और परिवार को साथ यात्रा की अनुमति नहीं मिलने की आशंका से चिंतित हैं।

ईसीबी ने कहा कि हम इस सप्ताह खिलाड़ियों से संवाद करते रहेंगे और उन्हें ताजा अपडेट देकर फीडबैक भी लेंगे। यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 विश्व कप और आठ दिसंबर से जनवरी मध्य तक पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के मायने हैं कि खिलाड़ी तीन महीने से अधिक समय घरों से दूर रहेंगे। 

इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी स्पष्ट नहीं किया है कि वह एशेज खेलेंगे या नहीं । वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा था कि रूट आयें या नहीं, एशेज श्रृंखला होगी । ईसीबी के बयान से हालांकि ऐसा नहीं लगता कि इंग्लैंड दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News