नस्लवाद विवाद में घिरे ईसीबी ने फुटबॉल से जुड़े संगठन ‘किक इट आउट'' के साथ करार किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 09:33 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने क्रिकेट में अधिक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने और खेल में व्याप्त नस्लवाद से निबटने के लिए फुटबॉल से जुड़े भेदभाव विरोधी संगठन ‘किक इट आउट' के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी ईसीबी की कार्य योजना का हिस्सा है जिसमें इंग्लिश क्रिकेट की संस्कृति की समीक्षा तथा कई तरह की सिफारिशें शामिल हैं।

ईसीबी ने अपनी कार्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा ईसीबी फुटबॉल के प्रमुख भेदभाव विरोधी संगठन ‘किक इट आउट' के साथ काम कर रहा है ताकि शोध किए जा सके तथा उन क्षेत्रों की पहचान की जा सके जहां वे अधिक सौहार्दपूर्ण क्रिकेट वातावरण विकसित करने के लिए योजनाएं तैयार करने और उन्हें लागू करने में विशेषज्ञता प्रदान कर सकते हैं। यह पहला अवसर है जबकि ‘किक इट आउट' फुटबॉल से इतर काम कर रहा है। यह भागीदारी स्काई (ब्रिटिश प्रसारक) से वित्त पोषित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News