ENG vs AFG, CWC 23 : हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और मौसम पर डालें नजर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 11:13 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मैच दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दो बार ही वनडे में आमना-सामना हुआ है और इंग्लैंड दोनों बार जीता है। हालांकि इंग्लैंड अफगानिस्तान को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगा। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड (वनडे में) 

कुल मैच - 2 
इंग्लैंड - 2 जीत
अफगानिस्तान - 0

पिच रिपोर्ट 

अरुण जेटली स्टेडियम का ट्रैक बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। तेज गेंदबाज पिच की दोहरी गति वाली प्रकृति का उपयोग कर सकते हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं, जबकि वे ढीली गेंदों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उत्सुक होंगे। टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन सकती हैं जिसमें पहली पारी का औसत कुल योग 228 होता है। 

मौसम 

आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की है। रविवार 15 अक्टूबर को बारिश की 25 फीसदी संभावना है और शाम तक यह घटकर सिर्फ तीन फीसदी रह जाएगी। हल्की बारिश हो सकती है लेकिन दिन अधिकतर साफ रहेगा लेकिन राजधानी में भीड़ और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। तापमान अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। 

ये भी जानें 

2021 के बाद से एकदिवसीय मैचों में मध्य ओवरों (11-40) में डेविड मलान का औसत 130.5 और स्ट्राइक 105.67 है। 
2019 वर्ल्ड कप के बाद से रहमत शाह के नाम अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन (1048) हैं। 
मोहम्मद नबी का इस साल वनडे में बल्ले से औसत 21 और गेंद से 39.7 है। 
सफेद गेंद में अपनी शानदार प्रतिभा के बावजूद जोस बटलर का भारत में वनडे खेलने में अच्छा समय नहीं गुजरा। उन्होंने 9 पारियों में 16.22 के बेहद कम औसत से 146 रन बनाए। 

संभावित प्लेइंग 11 

इंग्लैंड : डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, हैरी ब्रुक/बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News