ENG vs OMAN, T20 WC : राशिद ने लय में वापसी के लिए गेंदबाजी में अपनाया ये तरीका

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 05:26 PM (IST)

नॉर्थ साउंड (एंटीगा) : इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद का मानना है कि टी20 विश्व कप की खराब शुरुआत के बाद ओमान के खिलाफ उन्हें अपनी गेंदबाजी में विविधताओं का विवेकपूर्ण उपयोग करने का फायदा हुआ। राशिद के 11 रन पर चार विकेट की मदद से गत चैम्पियन टीम ने ग्रुप बी के मैच में ओमान को 47 रन पर आउट करने के बाद महज 3.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सुपर आठ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। 

राशिद ने मैच के बाद कहा, ‘तीन-चार विकेट हासिल करना हमेशा अच्छा होता है, चाहे वह ओमान के खिलाफ हो या ऑस्ट्रेलिया या भारत के खिलाफ। मुझे (आज) अच्छा महसूस हुआ। मुझे बस कुछ विकेट लेने की जरूरत थी, गेंद को स्पिन करना, गुगली, कुछ लेग स्पिन इन सब का अच्छा मिश्रण करना था' राशिद ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ दो ओवरों में 26 रन दिए थे जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवरों में 41 रन दिए थे। इस मैच को इंग्लैंड 36 रन से हार गया था। 

राशिद ने बुरे समय में उनका समर्थन करने के लिए इंग्लैंड के अन्य गेंदबाजों को भी श्रेय दिया। राशिद ने कहा, ‘मुझे लगा कि हमें एक बड़ी जीत की जरूरत है। हमने वहां गेंदबाजी से अपना दबदबा बनाना शुरू किया। मेरा मानना है कि जोफ (जोफ्रा आर्चर) और वुडी (मार्क वुड) ने अपनी तेज गेंदबाजी से हमारी टीम के लिए माहौल बना दिया था।' 

आर्चर और वुड ने एक समान 12 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। इंग्लैंड को नेट रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड से आगे निकलने के लिए बड़ी जीत की जरूरत थी और राशिद ने कहा कि उनकी टीम में बल्लेबाजी से पहले इस बारे में चर्चा की गयी थी। उन्होंने कहा, ‘नेट रन रेट के बारे में बातचीत हुई थी। हमें सकारात्मक होकर खेलना था। हमने साढ़े पांच ओवर के अंदर जीत की कोशिश करनी थी।... और हम इसमें सफल रहे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News