ENG vs SA 1st Test : तीसरे ही दिन ढही इंगलैंड, द. अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी, 12 रन से जीता
punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 08:34 PM (IST)

खेल डैस्क : लॉड्र्स के मैदान पर द. अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए इंगलैंड से पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीत लिया। इंगलैंड ने पहली पारी में महज 165 रन बनाए थे। जवाब में द. अफ्रीका ने 326 रन बनाकर अच्छी लीड हासिल कर ली थी। दोबारा खेलने उतरी इंगलैंड 149 रन पर ऑल आऊट हो गई और मैच पारी और 12 रनों से गंवा दिया। अफ्रीका की इस जीत में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चमके, जिन्होंने कुल 7 विकेट लिए।
साऊथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंगलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इंगलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। बारिश प्रभावित पहले दिन में वह 116 रन पर ही छह विकेट गंवा चुके थे। मुख्य बल्लेबाज जो रूट 8 तो बेयरस्टो शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। द. अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं, मार्को जेन्सन ने 30 रन देकर 2, एनरिक नोत्र्जे ने 63 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
🚨 RESULT | SOUTH AFRICA WIN BY AN INNINGS AND 12 RUNS
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) August 19, 2022
An exceptional performance from start to finish by the entire team‼️
The bowlers sealing the victory by skittling England for 149 in the second innings to take a 1-0 lead in the 3-match series 👌#ENGvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/WJd1eJ8P86
जवाब में खेलने उतरी द. अफ्रीकी टीम ने मजबूत शुरूआत की। कप्तान डीन एल्गर ने 81 गेंदों पर 47 तो सैरेन इरवि ने 73 रन बनाए। मध्यक्रम में कीगन पीटरसन, माक्ररम और दूसें ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन मार्को जेन्सन ने 48 तो केशव महाराज ने 41 रन बनाकर टीम को 326 रन तक पहुंचा दिया। इंगलैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड 71 रन देकर तीन तो कप्तान बेन स्टोक्स 71 रन देकर तीन विकेट लेने में सफल रहे।
पहली पारी में पिछडऩे के बाद खेलने उतरी इंगलैंड ने शुरूआत अच्छी की लेकिन पहला विकेट गिरने के साथ ही उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। ओली पोप 5, जो रूट 6, बेयरस्टो 18 तो स्टोक्स 20 रन ही बना पाए। अफ्रीकी गेंदबाजों की बात की जाए तो रबाडा ने 27 रन देकर 2, लुंगी एनगिड़ी ने 15 रन देकर 1, केशव महाराज ने 35 रन देकर 2, एनरिक नोत्र्जे ने 47 रन देकर तीन तो मार्को जेन्सन ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

2 हैरोइन तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, दंपति सहित 16 सदस्य गिरफ्तार

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप