ENG vs WI 2nd Test : केवम हॉज का शतक, इंग्लैंड 351/5, सिर्फ 65 रन पीछे
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 12:03 AM (IST)
खेल डैस्क : ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी की। केवम हॉज ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और एलिक अथानाज़ ने 82 रनों की तेज पारी खेली, जिससे वेस्टइंडीज ने अंत में 351/5 का स्कोर बनाया। दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज केवल 65 रन ही पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी के 415 रनों के बड़े स्कोर का जवाब देते हुए वेस्टइंडीज को हॉज और अथानाज़ ने 175 रनों की साझेदारी कर मैच में जिंदा रखा।
ऐसा रहा दूसरा दिन
विंडीज के लिए दिन की शुरूआत सधी हुई रही थी। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट मिकाइल लुइस के साथ ओपनिंग पर आए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। लुइस 41 गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके बाद किर्क 11 रन बनाकर शोएब बशीर का ही शिकार हो गए। इसके बाद ब्रेथवेअ ने एलिक के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। एलिक शानदार फार्म में थे। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और 80 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। दोनों ने टीम का स्कोर 84 पर ला खड़ा किया तभी ब्रेथवेट 72 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आऊट हो गए। ब्रेथवेट के आऊट होने के बाद एलिक ने केवल होज के साथ 175 रन की साझेदारी की। एलिक ने 99 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाए। तभी केवम हॉज ने अपना शतक पूरा किया। वह 75वें ओवर में क्रिस वोक्स का शिकार हुए लेकिन तब तक उन्होंने 171 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 120 रन बना लिए थे। जेसन होल्डर 67 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 23 तो जोशुआ डीसिल्वा 32 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं। विंडीज का स्कोर 351 है और वह इंग्लैंड के स्कोर से 65 रन ही पीछे है।
A day to remember for Kavem Hodge.❤️
— Windies Cricket (@windiescricket) July 19, 2024
A maiden Test Century at Trent Bridge.💯 #ENGvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/pfwQUFHHEI
ऐसा रहा पहला दिन
जैक क्रॉली के पहले ओवर में 0 पर आऊट होने के बाद बेन डकेट और ओली पोप ने 19 ओवर में 105 रन की साझेदारी की। डकेट शतक से चूके और 71 रन बनाकर शमर जोसेफ की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद ओली पोप ने एक छोर संभाल लिया। इस दौरान जो रूट 16 तो हैरी ब्रूक 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर मध्यक्रम में बेन स्टोक्स ने पोप का साथ दिया। पोप ने 167 गेंदों पर 15 चौके और एकछक्के की मदद से 121 रनों की पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 68 रन बनाए। जेम्मी स्मिथ ने 54 गेंदों पर 36, क्रिस वोक्स ने 48 गेंदों पर 37 तो मार्क वुड ने 13 रन बनाकर स्कोर 416 तक पहुंचाया। विंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 98 रन देकर 3, जेडन सील्स ने 90 रन देकर 2, केविन सिन्क्लेयर ने 73 रन देकर 2 तो केवल होज ने 44 रन देकर 2 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स