WC के बीच में इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 09:58 AM (IST)

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन राॅय बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेजबान टीम के अगले दो विश्व कप मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने सोमवार को यह जानकारी दी। राॅय को शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के दौरान यह चोट लगी थी। 

PunjabKesari
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान ही पीठ में तकलीफ से जूझने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आकलन होगा और फिट होने पर वह इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘शुक्रवार को वेस्टइंडीज की पारी के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में जकड़न के कारण मैदान से जाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय का लंदन में शनिवार को एमआरआई किया गया।'

बयान के अनुसार, ‘एमआरआई में पुष्टि हुई कि उनकी मांसपेशियों में चोट है। वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान (18 जून) और श्रीलंका (21 जून) के खिलाफ इंग्लैंड के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News