इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन बने पिता, पत्नी ने फोटो शेयर कर दी जानकारी
punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 09:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_3image_20_59_475419492morgan.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड को विश्वकप जीताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन बेटे के पिता बन गए हैं। इसकी जानकारी खुद मोर्गन की पत्नी तारा मोर्गन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। मोर्गन और तारा दोनों ही बच्चे के जन्म पर काफी खुश हैं। उन दोनों ने अपने बच्चे का नाम भी रख दिया है।
मोर्गन की पत्नी तारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चे की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा लियो लुईस ओलीवर मोर्गन। इस फोटो के पोस्ट करने के बाद ही लोगों ने मोर्गन और तारा को बधाई देना शुरू कर दिया है। लोग मोर्गन को पिता बनने पर खूब बधाई भरे संदेश भेज रहे हैं।
गौर हो कि नवंबर 2018 में इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर इयोन मोर्गन तारा के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के कुछ महीने बाद ही मॉर्गन ने इंग्लैंड का पहली बार विश्व कप में नेतृत्व किया और अपनी टीम को विश्व कप का खिताब जिताया।