टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम ने रचा इतिहास, 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश बना

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 01:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम और निर्णयक मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय कप्तान जो रूट 25 और ओली पोप 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैड की टीम ने नया इतिहास रचते हुए टेस्ट में 5 लाख रन बनाने वाला पहला देश बन गया है। 


दरअसल, टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कवर की तरफ सिंगल लेकर इंग्लैंड टीम के पांच लाख रन पूरे किए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यह उपलब्धि 1022 टेस्ट मैचों में हासिल की है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 540 टेस्ट में 2,73,518 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है, जिन्होंने 545 टेस्ट में 270441 रन बनाए हैं। विदेशी सरजमीं पर 500 टेस्ट खेलने वाली पहली टीम भी इंग्लैंड ही है। 


आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। डोमिनिक सिब्ली और जैक क्राउली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सिब्ली ने 44 और क्राउली ने 66 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए महज 50 रन के अंतराल में 4 विकेट चटका दिए।
 

neel

Related News

147 साल में पहली बार हुआ ऐसा : ओली पोप ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

ENG vs SL : पाथुम निसांका ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में रखे जाएंगे सदियों तक याद

IREW vs ENGW : 45 रन पर ऑलआऊट हुई आयरलैंड ने इंग्लैंड से जीता तीसरा टी20, बना इतिहास

विराट कोहली इतिहास रचने से मात्र 58 रन दूर, बांग्लादेश के खिलाफ बनाएंगे नया कीर्तिमान

IND vs BAN 1st Test : रविचंद्रन अश्विन का 100वें टेस्ट में शतक, 12वें खिलाड़ी बने, बनाए यह रिकॉर्ड

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का कोचिंग में डैब्यू, इंग्लैंड लायन्स के मुख्य कोच बने

ENGW vs IREW : टैमी ब्यूमोंट के 150 रन, आयरलैंड 45 रन पर ढेर, 275 रन से जीती इंग्लैंड

क्रिकेट जगत में रिटायरमेंट को मजाक बना रखा है, मैं नहीं बनाऊंगा : रोहित शर्मा

PAK vs ENG Test Series : इंग्लैंड टीम घोषित, बेन स्टोक्स बतौर कप्तान लौटे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं सलीमा इम्तियाज