इंग्लैंड अफगानिस्तान से मिली हार की निराशा से आगे बढ़ गया है : बटलर

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 04:26 PM (IST)

मुंबई : मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के हाथों मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ दिया है और कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को कहा कि टीम के अंदर आगामी मैचों को लेकर अच्छी बातचीत हुई है। मौजूदा विश्व कप में खेल रही टीमों में इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम सबसे मजबूत है। अफगानिस्तान के खिलाफ हालांकि टीम जीत के लिए 285 रन का पीछा करते हुए महज 215 रन पर सिमट गयी थी। 

बटलर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले यहां कहा, ‘हार को पचाने के लिए आगे के मैचों पर ध्यान देने के लिए हमें कुछ दिन मिले। हमारे बीच कुछ अच्छी बातचीत हुई और कल रात अभ्यास के दौरान खिलाड़ी जोश में थे और जीत की भूख अधिक थी।' 

विश्व कप खिताब के बचाव के लिए इंग्लैंड ने करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस बुलाया लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण वह अब तक टीम के तीन मैचों में नहीं खेल पाए हैं। स्टोक्स ने यहां वानखेडे स्टेडियम में टीम के साथ कड़ा अभ्यास किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके खेलने पर बटलर ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। 

उन्होंने कहा, ‘टीम चयन में हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं, यह हमेशा कठिन होता है। आपको सही संतुलन पर काम करना होता है, यह काफी कुछ पिच और परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है।' इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘बटलर ने कल रात वास्तव में देर तक अभ्यास किया। उन्हें इस तरह से वापस देखना बहुत अच्छा है। स्टोक्स की मौजूदगी से टीम को हर विभाग में अधिक विकल्प मिलता है। टीम को उनकी मौजूदगी से नेतृत्व कौशल भी मिलता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News