इंगलैंड के पास 2 दिन ही टिकी टी-20 की बादशाहत, जानें ICC टी-20 टीम रैंकिंग की स्थिति

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे टी-20 में अगर इंगलैंड टीम जीत जाती तो वह आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में नंबर वन ही रहती। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर इंगलैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया से इसे हथिया लिया था लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम से तीसरा मैच गंवाकर इसे फिर से गंवा लिया। अब ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से 275 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर पहुंच गया है। इंगलैंड की रेटिंग 271 है। देखें स्थिति-

England Cricket, ICC T 20 Ranking, ICC T20 team rankings, Australia cricket, cricket news in hindi, sports news, ICC, ENG vs AUS

बता दें कि कोरोना काल के चलते जो टीमें इस वक्त टी-20 क्रिकेट खेल रही हैं उन्हें बढ़ा फादा मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 मैचों में 6047 प्वाइंट और 275 रेटिंग के साथ नंबर वन बना हुआ है जबकि भारतीय टीम 35 मैचों में 9,319 प्वाइंट के बावजूद तीसरे स्थान पर है। इसकी वजह यह है कि उनके रेटिंग प्वाइंट दूसरे नंबर पर स्थित इंगलैंड से पांच कम यानी 261 है। 

England Cricket, ICC T 20 Ranking, ICC T20 team rankings, Australia cricket, cricket news in hindi, sports news, ICC, ENG vs AUS

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड के बीच साऊथहैम्प्टन के मैदान पर तीसरा टी-20 मैच खेला गया था। पहले खेलते हुए इंगलैंड ने बेयरस्टो के 55, डेविड मलान के 21, मोईन अली के 23 तो जॉन डेनले के 29 रनों की बदौलत 145 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एरोन फिंच के 39, स्टोइनिस के 26, मिशेल मार्श के 39 रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News