सहवाग ने बॉल टैंपरिंग को लेकर इंग्लैंड खिलाड़ियों पर उठाए सवाल, पूछा-यह क्या हो रहा है

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 12:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन जब भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर थे तो इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर एक ओछी हरकत की। लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाड़ी गेंद को जूते के साथ पहले घिसते हुए और फिर उसके बाद में गेंद को रगड़ते हुए दिखाई दिए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों की यह करतूत कैमरे पर रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है। पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने बॉल टैंपरिंग को लेकर सवाल उठाए हैं।

लंच के बाद जब भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आए तो इंग्लैंड के दो खिलाडी़ पैरों के साथ गेंद के साथ खेलते हुए दिखाई दिखाई दिए। इसमें एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को पैरों के साथ गेंद को पास कर रहा है जबकि दूसरा खिलाड़ी गेंद को जूते के नीचे लगे स्पाइक्स (कील) के साथ दबाने की कोशिश कर रहा है। इस फुटेज में इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी इस वाक्या को लेकर मैच रेफरी से कोई शिकायत नहीं की है और ना ही इस अब तक बॉल टैंपरिंग की कोई पुष्टि हुई है। हालांकि सहवाग ने इस पर जरूर सवाल उठाए हैं।

सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये क्या हो रहा है। क्या यह बॉल टेंपरिंग है या फिर कोविड से बचाव के उपाय हैं। आकाश चोपड़ा ने भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा की गई इस हरकत को लेकर ट्वीट किया है कि क्या बॉल टेंपरिंग है। जब गेंद के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होती है तो उसे बॉल टेंपरिंग कहते हैं।  

भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब 154 रन की बढ़त है। क्रीज पर ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News