Ireland के हाथों शर्मनाक हार से बचा इंग्लैंड, कोच बेलिस ने टीम को दे डाली चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 09:25 AM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने रविवार को स्वीकार किया कि आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में शर्मनाक हार से बचने के बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से ‘कड़े लहजे में बातचीत' की थी। लार्ड्स में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 85 रन पर समेट दिया गया था, लेकिन उसकी (आयरलैंड) दूसरी पारी महज 38 रन पर सिमट गयी जिससे बेलिस की टीम ने 143 रन से जीत दर्ज की। 
PunjabKesari
नाइटवॉचमैन जैक लीच ने दूसरी पारी में 92 रन बनाकर टीम को संकट से उबारा। वह इस मैच के शीर्ष स्कोरर रहे। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 14 सदस्यीय एशेज टीम से बाहर रखा गया है लेकिन बेलिस ने बाएं हाथ के इस स्पिनर की तारीफ की। बेलिस ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘उस मैच के बाद हमारे बीच तीखी बातचीत हुई। जब आप मुकाबला जीत गये हैं तब इस तरह का संदेश देना अच्छा होता है।' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि जैक लीच ने जो प्रतिबद्धता दिखाई वह अन्य बल्लेबाजों के लिए उदाहरण था। उन्हें लीच से सीखने की जरूरत है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News