टी20 श्रृंखला : वीजा मुद्दों के कारण आमिर के आयरलैंड दौरे में हो सकता है विलंब

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 04:20 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर वीजा मुद्दों के कारण शायद मंगलवार सुबह राष्ट्रीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ तीन मैच की टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक विश्वस्त सूत्र ने कह कि टीम के बाकी सदस्यों को आयरलैंड का वीजा मिल गया है लेकिन 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जेल की सजा काटने के कारण आमिर के वीजा में विलंब हो रहा है। 

सूत्र ने कहा, ‘2010 के स्पॉट फिक्सिंग मामले और इसके बाद जेल की सजा और प्रतिबंध के कारण अब भी उसे वीजा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।' सूत्र ने कहा कि पीसीबी को 2018 में भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था जब पाकिस्तान आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर गया था। आमिर को तब बाद में वीजा जारी किया गया था। 

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि उसे एक या दो दिन में वीजा मिल जाएग और वह बाद में टीम से जुड़ सकता है।' पाकिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 10 मई को खेलना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News