ट्रेविस-अभिषेक नहीं, हरभजन सिंह इसे बताया वर्तमान में टी20 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी का खुलासा किया है। उन्होंने ट्रेविस हेड या फिर भारत के अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि निकोल्स पूरण को वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बताया है। पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मौजूदा संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को घर में हराने में अहम भूमिका निभाते हुए 26 गेंदों पर 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। 

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में पूरन के लगातार शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर हरभजन ने कैरेबियाई बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रारूप खिलाड़ी बताते हुए एक्स पर लिखा, 'वर्तमान में निकोलस पूरन टी20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। बस!' 

29 वर्षीय खिलाड़ी (पूरन) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 75 रन बनाकर अपने अभियान की शुरुआत की, हालांकि आशुतोष शर्मा की वीरता की बदौलत उनका यह प्रयास बेकार चला गया। पूरन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और डीसी विजाग में एक विकेट से मामूली जीत से बच गई। लेकिन उनकी छक्के लगाने की असाधारण प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है। पूरन टूर्नामेंट के चल रहे 18वें संस्करण में ऑरेंज कैप धारक हैं। उन्होंने दो मैचों में 72.50 की शानदार औसत और 258.92 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 145 रन बनाए हैं।

पूरन पूर्व केएल राहुल के बाद फ्रैंचाइजी के लिए 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 184.53 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 45.54 की औसत से सिर्फ 31 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। आक्रामक बल्लेबाज ने 31 मैचों में 1002 रन बनाए हैं, जो सिर्फ राहुल के 38 मैचों में बनाए गए 1410 रन से बेहतर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News