CSK vs RCB : ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 साल बाद मिली हार के गिनाए 3 कारण
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:08 AM (IST)

खेल डैस्क : एमए चिंदबरम स्टेडियम चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स 17 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 146 रन ही बना पाई और 50 रन से मुकाबला गंवा दिया। शर्मनाक हार मिलने से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी परेशान दिखे। मैच गंवाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि इस पिच पर 170 का स्कोर पार स्कोर था, दूसरी पारी में बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं थी। जब आप 20 रन अधिक चेज कर रहे होते हैं तो पावरप्ले में तेज शुरुआत की जरूरत होती है जो हमें नहीं मिल पाई। नई गेंद भी फंस कर आ रही थी, हमारी फ़ील्डिंग भी अच्छी नहीं रही। लेकिन अंत में हम बड़े अंतर से नहीं हारे। मुझे लगता है कि फील्डिंग में काफ़ी सुधार की जरूरत है। हमें देखना होगा कि हमें और किन-किन पहलुओं पर सुधार की जरूरत है। इस तरह गायकवाड़ ने पिच स्पॉट न होना, पावरप्ले में स्कोर न बनना और खराब फील्डिंग को हार की मुख्य वजह माना।
यह भी पढ़ें:- धोनी की स्टंपिंग देख उड़ा RCB फैंस का रंग, लगातार दूसरे मैच में मचाया कहर
यह भी पढ़ें:- RCB vs CSK : कोहली के आगे फेल हुआ धोनी का DRS, अंपायर भी हो गए हैरान
यह भी पढ़ें:- CSK vs RCB : लिविंगस्टन बोल्ड, धोनी का नूर अहमद के कान में फूंका मंत्र चर्चा में
गायकवाड़ ने कहा कि निश्चित रूप से एक अलग परिदृश्य है जब आपकी टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर होते हैं, आप चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उनका सामना करें। यहीं से खेल में बहुत बदलाव आता है। वे बस चलते रहे, हमने महत्वपूर्ण समय पर कैच छोड़े और फिर उसके बाद हमेशा एक अतिरिक्त छक्का या अतिरिक्त बाउंड्री आती रही। गति जारी रही और अंतिम ओवर तक नहीं रुकी। अब गुवाहाटी जाएंगे। हमें मानसिक रूप से तैयार होना होगा। आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमारा दिन खराब होने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि फील्डिंग में बहुत सुधार करना होगा और हमें फील्डिंग विभाग में और मजबूत वापसी करनी चाहिए।
✌ in ✌ for @RCBTweets 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Plenty to celebrate for Royal Challengers Bengaluru as they beat #CSK and add 2️⃣ more points to their account! 🙌🙌
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/WnXJJhTuVM
वहीं, कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने रजत पाटीदार ने मैच जीतने के बाद कहा कि चेपॉक में मैच खेलना हमेशा ख़ास होता है जिस तरह से यहां प्रशंसक अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं। हालांकि अन्य टीमों के होम ग्राउंड पर खेलना ख़ास होता है। पिच से स्पिन को मदद मिल रही थी। जिस तरह से लिविंग्स्टन ने गेंदबाज़ी की वह काफ़ी शानदार था। पावरप्ले में जिस तरह तेज़ गेंदबाज़ों ने गेंदबाज़ी की वह काबिले तारीफ़ था। पावरप्ले में ही हमें तीन विकेट मिल गए।
वहीं, आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि आज गेंद अच्छे से आ रही थी। मैं अच्छा और तरोताजा हूं। एक समूह के रूप में हम बेहतरीन थे। हमने केकेआर के खिलाफ परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया और आज रात भी ऐसा ही किया। इस विकेट के साथ यह थोड़ा ऊपर-नीचे था, दो-गति वाला था और हमने लंबाई के बीच में हिट करने की कोशिश की। आरसीबी में ऊर्जा हमेशा शानदार होती है और इसने फील्डिंग ग्रुप को आगे बढ़ाया है, यह वास्तव में हमें उत्साहित करता है।