वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के दौरे के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, कप्तान बने रहेंगे बटलर, देखें पूरी टीम

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 01:52 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड ने तीन दिसंबर से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के दौरे के लिए कप्तान जोस बटलर सहित विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को वनडे टीम में बनाए रखा है। गत चैंपियन इंग्लैंड भारत में खेले जा रहे हैं विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बन पाया। वह लीग चरण के नौ में से केवल तीन मैच में जीत दर्ज कर पाया। उसने अपने आखिरी मैच में शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान को 93 रन से हराया। 

विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से अपना संन्यास वापस लेने वाले बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 किसी टीम में जगह नहीं दी गई है। विश्व कप की टीम में शामिल जिन खिलाड़ियों को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है उनमें बटलर के अलावा गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं। 

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय टीम : 

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टोंग, जॉन टर्नर। 

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम : 

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, रीस टॉपले, जॉन टर्नर, क्रिस वोक्स। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News