इंग्लैंड की टीम को लगा झटका, चौथा टेस्ट नहीं खेलेगा यह ऑलराउंडर

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 09:43 PM (IST)

अहमदाबाद : हरफनमौला सैम कुरेन कोविड-19 महामारी संबंधित यात्रा पांबदियों के कारण भारत के खिलाफ यहां चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। गुरूवार को इसकी घोषणा की गई। कुरेन अब सीमित ओवरों की टीम के साथ ही भारत आएंगे। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि सैम कुरेन 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही भारत आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में आयेंगे और इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे।

इसके अनुसार कि पहले की योजना के अनुसार सरे के इस आल राउंडर को चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिये अहमदाबाद में पहुंचना था। इसके मुताबिक कि हालांकि मौजूदा महामारी के बीच इस यात्रा के लिए सुरक्षित इंतजाम करना लाजिस्टिक्स चुनौती होगी। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से यहां शुरू होगा जबकि चौथा और अंतिम मैच इसी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जायेगा। इंग्लैड दौरे का सीमित ओवर चरण टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ यहां 12 मार्च से शुरू होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News