सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:59 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड की पुरुष टीम 2016 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए मार्च (2023) में बांग्लादेश का दौरा करेगी। टीम इस दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। दौरे की शुरुआत एक मार्च को एकदिवसीय श्रृंखला से होगी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 9 मार्च को शुरू होगी। इसके दो अन्य मुकाबले 12 और 14 मार्च को खेले जाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘यह रोमांचक है कि इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए ढाका और चटगांव में शानदार माहौल होगा।' 

उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश में क्रिकेट का जुनून चरम पर होता है और घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड वाली टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News