इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे Trent Boult, यह है वजह
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 08:49 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंगलैंड के खिलाफ आगामी 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की पुष्टि की है। लॉड्र्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए कीवी प्रबंधन ने माइकल ब्रेसवेल को बतौर 16वां खिलाड़ी टीम से जोड़ लिया है। ब्रेसवेल हेनरी निकोल्स को कवर कर रहे हैं जो पहले टेस्ट खेलने को लेकर अभी संदेह में हैं। निकोल्स अभी चोट से उबर रहे हैं।
इसी बीच खबर है कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सोमवार को लंदन पहुंचने वाले हैं। उनके पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है, क्योंकि उन्होंने अभी गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था। बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैकब डफी, ब्लेयर टिकर, रचिन रवींद्र और हामिश रदरफोर्ड को शुरुआती 20 खिलाडिय़ों की टीम से बाहर रखा है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कैम फ्लेचर (विकेटकीपर), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स , एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और गृहमंत्री शाह जयपुर पहुंचे, चुनावी बैठकों में लेंगे हिस्सा