LSG vs SRH : ऋषभ पंत ने बताई प्लेऑफ से बाहर होने की 2 बड़ी वजह
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:04 AM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स हैदराबाद से मुकाबला गंवाकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच खत्म होने के बाद इस पर बात भी की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे सर्वश्रेष्ठ सत्रों में से एक हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट में आने से पहले हमारे पास बहुत सारे अंतराल थे, चोटें थीं और एक टीम के रूप में हमने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया, लेकिन हमारे लिए उन अंतरालों को भरना मुश्किल हो गया। जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, हमारे पास वह गेंदबाज आ नहीं पाए। लेकिन यह क्रिकेट है, कभी-कभी चीजें आपके अनुकूल होती हैं और कभी-कभी नहीं। हम जिस तरह से खेले उस पर गर्व हैं और इस सीजन से नकारात्मक पक्ष की तुलना में सकारात्मकता लेते हैं।
पंत ने कहा कि हमारे पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप है, पर्याप्त मारक क्षमता है और यह सीजन के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात है, यहां तक कि गेंदबाजों के लिए भी... कई बार उन्होंने अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी की, लेकिन वे खराब थे। हम जानते थे कि हम 10 रन कम रह गए क्योंकि विकेट अच्छा खेल रहा था, जैसा कि मैंने पहले कहा, हम टुकड़ों में अच्छा खेल रहे हैं और जब भी हमारे पक्ष में मोड़ आया, तो हम गति को बंद करने में असमर्थ रहे।
पंत ने कहा कि सीजन के पहले भाग में हमने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन दूसरे भाग में बेहतर पक्ष वाली टीमों के साथ पकड़ बनाना कठिन होता गया। गेंदबाज राठी ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, यह उनका पहला सीजन था, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वह सकारात्मक चीजों में से एक है, लेकिन आपको खुद में सुधार करते रहना होगा और सीजन के साथ बेहतर से बेहतर होते जाना होगा।
अंक तालिका : लखनऊ भी हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए लखनऊ को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब लखनऊ के 12 मैचों में 10 ही अंक रह गए हैं। आगामी दो मुकाबले जीतकर भी वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएंगे। हैदराबाद पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। उन्होंने 12 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। बीते दिनों ही गुजरात, आरसीबी और पंजाब ने एक साथ प्लेऑफ के लिए कदम बढ़ाया था। अब एक दिन बाद ही लखनऊ भी बाहर हो गई है। अंक तालिका में अब चौथा स्थान पाने के मुंबई और दिल्ली के बीच मंगलवार को मुकाबला होना है। जो हारा, वो भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा।