14/3 थी इंंगलैंड, Jos Buttler ने ठोका वनडे फार्मेट का 11वां शतक, यह गजब रिकॉर्ड बनाया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 08:50 PM (IST)

खेल डैस्क : डायमंड ओवल में इंगलैंड के धाकड़ बल्लेबाजी जोस बटलर ने द. अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए 131 रन बनाए और अपनी टीम को 346 रनों तक ले गए। खास बात यह रही कि इंगलैंड ने एक समय 14 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। बटलर ने वहां से दाविद मलान के साथ मिलकर 232 रनों की पार्टनरशिप की। बटलर ने 127 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। मलान ने भी 118 रन बनाकर बटलर का बाखूबी साथ दिया।

 

बटलर इंगलैंड के लिए तब मैदान पर आए थे जब स्कोर 14 रन पर तीन विकेट था। बटलर ने शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्कोर तक ले गए। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 111 रन पर पांच विकेट गिरने  के बाद उन्होंने 121 रन की पारी खेली थी। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक समय जब उनकी टीम का स्कोर 47 रन पर 4 विकेट हो गया था तो बटलर ने 110 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी थी।

England vs south africa, Jos Buttler, SA vs ENG, cricket news in hindi, sports news, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

 

तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
बटलर ने पांचवें नंबर से नीचे आकर आठवां शतक जड़ा है। ऐसा कर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने पांचवें  नंबर से नीचे आते हुए 7 शतक जड़े थे। युवराज सिंह (7 बार), एबी डीविलियर्स, इयोन मोग्रन और एंड्रयू सायमंड्स (6-6 बार) यह कारनामा कर चुके हैं।

England vs south africa, Jos Buttler, SA vs ENG, cricket news in hindi, sports news, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोस बटलर, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

 

बटलर इसी के साथ इंगलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केविन पीटरसन का रिकॉर्ड तोड़ा। देखें आंकड़े-
6957 इयोन मोर्गन
6207 जो रूट
5416 इयान बैल
5062 पॉल कोलिंगवुड
4677 एलेक स्टीवर्ट
4000 जोस बटलर
4422 केविन पीटरसन

 

बटलर ने वनडे फॉर्मेट का 11वां सैकड़ा जड़ा। अब वह इंगलैेंड की ओर से सर्वाधिक सैकड़े लगाने की लिस्ट में संयुक्त तौर पर चौथे स्थान पर आ गए हैं। देखें आंकड़े-
16 जो रूट
13 इयोन मोर्गन
12 मार्कस ट्रेसकोथिक
11 जोस बटलर
11 जेसन रॉय
11 जॉनी बेयरस्टो

 

बटलर अब पाकिस्तान के खिलाफ 3, साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 2, ऑस्ट्रेलिया 2, नीदरलैंड 1, विंडीज 1, न्यूजीलैंड 1 तो श्रीलंका के खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं। 

मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए इंगलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। द. अफ्र्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिड़ी ने अपने शुरूआती तीन ओवरों में ही इंगलैंड के 3 टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी पवेलियन लौटा दिए। जेसन रॉय 1, बेन डंकेट 0 तो हैरी ब्रूक 6 रन ही बना पाए। लेकिन इसके बाद बटलर ने मलान और फिर मोईन अली के साथ मिलकर स्कोर 346 तक पहुंचा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News