इयोन मोर्गन ने बराबर किया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, विश्व कप में बनाएंगे इतिहास
punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 11:19 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन टी-20 विश्व कप में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंगलैंड ने लीग के अपने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बड़ा लिए। इसी के साथ मोर्गन ने टी-20 में अपने करियर की 42वीं जीत भी हासिल कर ली। ऐसा कर उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। देखें रिकॉर्ड-
सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान
42 - इयोन मॉर्गन*
42 - एमएस धोनी
42 - असगर अफगान
29 - विराट कोहली
29 - सरफराज अहमद
More Match news:-
वानिंदु हसरंगा ने निकाली हैट्रिक, श्रीलंका की ओर से यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज
जोस बटलर की पारी देख गद्दगद्द हुए युवराज सिंह, ट्विटर पर लिखा- आप तो बुचर हो
तबरेज शम्सी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज बने
वहीं, मैच जीतने के बाद मॉर्गन ने कहा कि जाहिर है कि हमने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में अच्छी शुरुआत की और पहली चुनौती हमेशा घर से दूर परिस्थितियों के अनुकूल होना है और हमने पहले दो मैचों में वास्तव में ऐसा किया। ऑस्ट्रेलियाई पक्ष मजबूत है। उनके खिलाफ हम परीक्षा थी। हम शुरुआत से ही अच्छे रहे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लंबाई की गेंदबाजी की। हम बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं। जोस ने गेम खत्म कर दिया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 125 रन ही बनाए थे। डेविड वार्नर ने 1, स्मिथ ने 1, मैक्सवेल ने 6 तो स्टोइनिस 0 पर ही आऊट हो गए। एगर और फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई को 100 पार लगाया। जवाब में इंगलैंड ने जोस बटलर के 32 गेंदों में 71 तो जेसन राय ने 20 गेंदों में 22 रन बनाकर मैच जीत लिया।