यूरोपीय क्वालीफायर : एमबाप्पे की फ्रांस ने जीत के साथ किया आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 02:25 PM (IST)

जिनेवा : काइलियान एमबाप्पे की कप्तानी वाली फ्रांस टीम ने यूरोपीय फुटबॉल क्वालीफायर में आयरलैंड को 1-0 से हराकर शानदार शुरूआत की। फ्रांस के लिए 50वें मिनट में बेंजामिन पावार्ड ने गोल किया। अन्य मैच में सर्बिया ने दुसान ब्लाहोविच के दो गोल की मदद से मोंटेनीग्रो को 2-0 से हराया। 

वहीं पोलैंड ने रॉबर्ट लेवांडोवस्की के गोल की मदद से अलबानिया को 1-0 से मात दी। हंगरी ने बुल्गारिया को 3-0 से हराया। ऑस्ट्रिया ने एस्टोनिया को 2-1 से शिकस्त दी। स्वीडन ने चोटिल ज्लाटान इब्राहिमोविच के बिना खेलते हुए भी अजरबैजान को 5-0 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News