PBKS vs CSK : मुझको चेज पसंद है- जीत के बाद बोले श्रेयस अय्यर, क्या रही रणनीति

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:08 AM (IST)

खेल डैस्क : श्रेसय अय्यर ने कप्तानी करते हुए पंजाब किंग्स को 10 मैचों में छह में जीत दिलाकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया है। उनके 13 अंक है। दो और जीत के साथ उनका प्लेऑफ पक्का हो जाएगा। पंजाब के आगे मुकाबले लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के खिलाफ है। उम्मीद है उन्हें लखनऊ और राजस्थान के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलने के कारण जीत मिल जाए। वहीं, दिल्ली और मुंबई से उन्हें टक्कर मिल सकती है। बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक के मैदान पर हराने के बाद श्रेयस काफी खुश थे।

 

अपनी 72 रन की पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच बने श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे किसी भी मैदान पर चेज पसंद है। हमें चार्ज लेने की जरूरत थी। यह भी देखना था कि अगला बल्‍लेबाज कौन है। हमें यही चीज दिमाग में रखनी थी। मैदान से बाहर प्रदर्शन की बात करूं तो मैं बस लुत्‍फ ले रहा हूं, मैं बॉल पर रिएक्‍स्‍ट कर रहा हूं। मुझे खुद पर विश्‍वास है और लगता है कि किसी भी लक्ष्‍य का पीछा कर सकता हूं। सच कहूं तो मैं नेट्स में बहुत बल्‍लेबाजी करता हूं।

 

 

यह भी पढ़ें:-  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL History की पहली हैट्रिक युजी चहल के नाम

 

 

यह भी पढ़ें:- मुझे नहीं पता, मैं अगले गेम के लिए आऊंगा जा नहीं... धोनी का बड़ा बयान

 

 

यह भी पढ़ें:-  Yuzi chahal की हैट्रिक देख गद्दगद्द हुआ आरजे महावश का दिल, की यह पोस्ट
 

 

वहीं, मैदान की परिस्थितियों पर बोलते हुए श्रेयस ने कहा कि यहां पर क्षेत्ररक्षण बहुत मुश्किल था, लांग ऑन से वाइड लांग ऑन तक भागना मुश्किल था। आपको क्षेत्ररक्षण में बहुत कुछ करना होता है। कप्‍तान के तौर पर हमारे बीच रिकी के साथ बात हुई थी कि हमें बीच में नहीं छोड़ना है, कई आगे गेंदबाज आएंगे और हमारे पास पॉवरहिटर्स थे तो प्‍लान साफ था। आज जब मैं मैदान पर उतरा, तो मुझे कुछ गेंदें खेलनी थीं और देखना था कि विकेट कैसा खेल रहा है। मैंने 10 गेंदें खेलीं और तय किया कि अब गेंदबाजों को चुनौती देने का समय आ गया है। प्रभ और प्रियांश ने जिस तरह की शुरुआत दी है, वे अपने दृष्टिकोण में शानदार रहे हैं और ऐसा नहीं है कि वे धीमी गति से खेल रहे हैं। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वे इसी लय को जारी रखेंगे। 

 

वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने कहा कि हम दोनों (खुद और प्रियांश आर्य) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज विकेट थोड़ा धीमा था इसलिए मैंने अपना समय लेने का फैसला किया जबकि उसने अपने मौके भुनाए। आज मैंने जिम्मेदारी ली क्योंकि वह जल्दी आउट हो गया। हमें सीजन से पहले ही बता दिया गया था कि हम दोनों एक साथ ओपनिंग करेंगे। हम आस्किंग रेट को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे, श्रेयस (अय्यर) भी क्रीज पर थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे पता है कि अगर मैं 35-40 रन भी बना लेता हूं तो यह टीम के लिए अच्छा है अगर वह जीत की ओर है। मैं जब भी शुरुआत करता हूं तो आगे बढ़ना चाहता हूं। बेहतरीन माहौल बनाने का श्रेय कोच और कप्तान को जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News