पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बायोपिक की इच्छा जताई, अनुराग कश्यप या फरहान अख्तर करें निर्देशन

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी जिंदगी पर बायोपिक बनने की इच्छा जताई है और उम्मीद जताई है कि इसका निर्देशन अनुराग कश्यप या फरहान अख्तर करेंगे। नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्म इमोशन, ड्रामा, भारत-पाकिस्तान विभाजन और दाऊद इब्राहिम के क्रिकेट और क्रिकेटरों के प्रति गहरे आकर्षण से भरपूर होगी।' 

कश्यप और अख्तर अभिनेता और निर्देशक हैं जिन्होंने बॉलीवुड में गैंग्स ऑफ वासेपुर और भाग मिल्खा भाग सहित कुछ प्रतिष्ठित फिल्में दी हैं। हालांकि, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म निर्माता कश्यप ने 500 या 800 करोड़ रुपए की फिल्में बनाने के उद्योग के अवास्तविक लक्ष्यों का हवाला देते हुए बॉलीवुड से किनारा कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 1992 के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बायोपिक "कप्तान" एक दशक से अधिक समय से बन रही है। 

वर्तमान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक खान को कई कानूनी मामलों के कारण 2023 के मध्य से रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है। इससे पहले, पाकिस्तान के क्रिकेटर अहमद शहजाद ने ब्रैड पिट को अपनी पसंदीदा पसंद के रूप में चुना था, अगर कभी उनके जीवन पर कोई जीवनी फिल्म बनाई जाती है। दूसरी ओर, भारत में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी), मोहम्मद अजहरुद्दीन (अजहर) और मिताली राज (शाबाश मिठू) की बायोपिक देखी गई हैं। इसके अलावा 2017 में महान सचिन तेंदुलकर (सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स) पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की गई थी। 

इनके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक "चकदा एक्सप्रेस" जिसमें अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भूमिका निभाई है, अभी रिलीज होनी बाकी है जबकि युवराज सिंह की बायोपिक की घोषणा पिछले साल टी-सीरीज ने की थी। युवराज की बायोपिक के नाम और स्टार कास्ट की घोषणा प्रोडक्शन हाउस द्वारा की जानी बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News