फैबियानो करूआना बने फीडे सर्किट विजेता , 2026 के शतरंज कैंडिडैट में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 08:30 PM (IST)

न्यू यॉर्क ( निकलेश जैन ) दुनिया के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना नें 2024 के फिडे सर्किट में जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही उन्होंने 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। फीडे कैंडिडैट में कुल 8 खिलाड़ी होते है और करूआना इसमें जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है । फीडे कैंडिडैट वर्ष 2026 की शुरुआत में खेला जाएगा और इसमें जीतने वाला खिलाड़ी ही गुकेश को 2026 के अंत में विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देगा ।

फीडे सर्किट में सालभर चलने वाले बड़े टूर्नामेंट को शामिल किया जाता है और इस प्रतिस्पर्धा में करूआना और भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी शीर्ष स्थान के मुख्य दावेदार थे। ज्यादातर समय अर्जुन ने बढ़त बनाए रखी थी, लेकिन साल के अंत में करूआना के शानदार प्रदर्शन, विशेष रूप से चार्लोट में यूएस मास्टर्स और सेंट लुइस मास्टर्स में लगातार खिताब जीतने के बाद, उन्होंने अर्जुन को पीछे छोड़ दिया।

साल की आखिरी प्रतियोगिता, फिडे वर्ल्ड रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में अर्जुन के पास लीड वापस पाने का आखिरी मौका था। हालांकि, रैपिड इवेंट में पांचवें स्थान पर रहने के बाद, उनके लिए करूआना को पीछे छोड़ने का कोई भी रास्ता नहीं बचा।

गौर करने वाली बात यह है कि अपनी शानदार शतरंज यात्रा के दौरान फैबियानो करूआना ने छह अलग-अलग रास्तों से कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। इस बार उन्होंने यह उपलब्धि 2024 फिडे सर्किट के जरिए हासिल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News