लिवरपूल के साथ खिताबी जश्न मना रहे फैबिन्हो के घर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 05:17 PM (IST)
लिवरपूल : लिवरपूल के मिडफील्डर फैबिन्हो के घर तब चोरी हो गई जब वह और उनकी टीम के साथी प्रीमियर लीग खिताब का जश्न मना रहे थे। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि यह चोरी बुधवार को रात या गुरूवार को तड़के शहर के उत्तरी क्षेत्र के फोर्मबी शहर में हुई जबकि लिवरपूल लिवरपूल ने चेल्सी की मेजबानी की थी।
पुलिस ने कहा कि उनके घर से गहने के अलावा एक ऑडी आरएस6 चोरी हुई, हालांकि कार बाद में विगान में 20 मील दूर मिल गई। चोरी का पता घरवालों को गुरूवार को सुबह घर पर लौटने के बाद चला। पुलिस ने कहा कि वे सुरक्षा फुटेज इकट्ठा कर रहे हैं और ब्राजील के 26 साल के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर का घर और कार की फॉरेसिंक जांच हो चुकी है।
गौर हो कि लिवरपूल ने एनफील्ड में चेल्सी को 5-3 से हराकर प्रीमियर लीग ट्राफी जीतकर 30 साल के सूखे को खत्म किया था।