फाफ डुप्लेसी ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज बने, इस मामले में कोहली को भी पछाड़ा
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 05:45 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए और उन्होंने अपनी इस पारी दौरान आईपीएल में अपने 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
बने चौथे विदेशी बल्लेबाज
आईपीएल में फाफ डुप्लेसी 4,000 रन पूरे करने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज बने हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं, उनके नाम आईपीएल में कुल 6265 रन है।
आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले विदेशी बल्लेबाज
1. डेविड वॉर्नर- 6265 रन
2. एबी डिविलियर्स- 5162
3. क्रिस गेल- 4965
4. फाफ डुप्लेसी- 4034
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
आईपीएल में सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने के मामले में फाफ डुप्लेसी ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। कोहली ने 128 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि डुप्लेसी ने मात्र 121 पारियों में ऐसा कर दिया है। आईपीएल में सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। उन्होंने 105 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
आईपीएल में सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. केएल राहुल- 105 पारियां
2. क्रिस गेल- 112 पारियां
3. डेविड वॉर्नर- 114 पारियां
4. फाफ डुप्लेसी- 121 पारियां
5. विराट कोहली- 128 पारियां