बीबीएल में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे पाक बल्लेबाज फखर जमान, इस टीम से हुआ करार

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 01:32 PM (IST)

ब्रिस्बेन : पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते हुए नजर आएंगे। बीबीएल फ्रेंचाइजी ब्रिस्बेन हीट इंग्लैंड के टॉम एबेल के घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फखर जमान से करार किया है। 

ब्रिस्बेन हीट के कोच वेड सेकोम्बे ने फखर के टीम में शामिल होने पर कहा कि कम समय में हमारे लिए अपनी क्लास का एक खिलाड़ी उपलब्ध होना बहुत अच्छा है। हम स्वाभाविक रूप से टॉम को खोने के लिए निराश हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 

रेनेगेड्स के खिलाफ मैच से पहले फखर मेलबर्न में ब्रिस्बेन हीट से जुड़ेंगे। क्वींसलैंड के वर्तमान सीमा प्रतिबंधों के कारण उन्हें क्वींसलैंड में खेलने से पहले राज्य के बाहर 14 दिन बिताने होंगे। हीट वर्तमान में फॉर्म में चल रहे होबार्ट हरिकेंस के साथ नए साल के दिन की भिड़ंत की तैयारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News

Recommended News