फैन ने मयंती लैंगर को डेट पर ले जाने के लिए पूछा, क्रिकेटर की पत्नी ने दिया दिलचस्प जवाब

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 10:10 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट की दुनिया में मयंती लैंगर एक मशहूर नाम हैं। यह प्रसिद्ध भारतीय खेल पत्रकार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए काम करती हैं  और कई टूर्नामेंट्स में होस्ट की भूमिका में नजर आ चुकी हैं जिसमें 2011 क्रिकेट विश्व कप, 2014 इंडियन सुपर लीग, 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुख्य हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मयंती को हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने डेट के लिए पूछा जिसके बाद उनका जवाब काफी वायरल हो रहा है। 

दरअसल, कुछ दिनों पहले उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी को लोगों ने काफी ट्रोल किया था और मयंती ने इसका जवाब भी दिया था। मयंती के मुंह बंद करने वाले जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया था। हालांकि इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने मयंक लैंगर की तारीफ करते हुए उन्हें डेट पर ले जाने के लिए पूछा। 

यूजर ने लिखा, जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे आईपीएल देखने में कोई आपत्ति नहीं है। आप क्लास और व्यक्तित्व का एक आदर्श मिश्रण हैं। काश मैं इतना प्रभावशाली होता कि आपको डिनर पर ले जा पाता। मेरे पास यह कहने के लिए शब्द नहीं हैं कि आप कितनी खूबसूरत हैं। इसके साथ ही यूजर ने दिल वाली इमोजी भी दी। 

PunjabKesari

इस पर मयंती ने जवाब देते हुए कहा हां, लेकिन शर्तें लागू हैं। उन्होंने ट्विटर यूजर के डेट पर ले जाने के जवाब में कहा, वह और उसका पति आपके साथ डिनर पर जाना पसंद करेंगे। धन्यवाद! इसी के साथ ही मयंती ने स्माइल वाली इमोजी भी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News