बेन स्टोक्स ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, कोई और इंग्लैंड का क्रिकेटर नहीं कर पाया यह कमाल
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपना 14वां टेस्ट शतक जड़कर वह रिकॉर्ड बना दिया है जो अब तक इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लेग ग्लांस से चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की जिससे टेस्ट शतक के लिए उनका दो साल से ज़्यादा का इंतजार खत्म हुआ।
चौथे दिन की शुरुआत नाबाद 77 रन पर करते हुए स्टोक्स ने संयम और दृढ़ संकल्प के साथ बल्लेबाजी की और 164 गेंदों में 9 चौकों की मदद से तिहरे अंक तक पहुंचे। इसके साथ स्टोक्स 7000 रन और 200 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ओवलऑल की बात करें तो वह इस मामले में तीसरे स्थान पर है। यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले क्रिकेटर गैरी सोबर्स और दूसरे जैक्स कैलिस हैं। स्टोक्स ने 198 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 141 रन की पारी खेली
स्टोक्स का आखिरी शतक जून 2023 में आया था। उन्होंने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रनों की धमाकेदार पारी थी। उनका हालिया प्रयास ज़्यादा संतुलित लेकिन उतना ही प्रभावशाली था, जिसने इंग्लैंड के महान आधुनिक टेस्ट खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को और पुख्ता किया।
टेस्ट मैचों में 7000 रन और 200 विकेट का डबल
गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट)
जैक्स कैलिस (13289 रन और 292 विकेट)
बेन स्टोक्स (7000* रन और 229 विकेट)*
पांच मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-1 से आगे चल रही इंग्लैंड टीम ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पहली पारी में 311 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। स्टोक्स के अलावा जो रूट ने 248 गेंदों पर 150 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल थे। इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल (58), साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (54) के अर्धशतकों की बौदलत पहली पारी में 358 रन बनाए थे।