रोहित से मिलने मैदान पर घुसा प्रशंसक, यूएसए पुलिस ने पिटाई करते निकाला बाहर, वीडियो
punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:17 AM (IST)
खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी ग्राउंड में अपने एकमात्र अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया। नई पिच पर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत ने 53 रन बनाकर स्कोर 182 तक पहुंचाने में मदद की थी। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 122 रन ही बना पाई। मैच के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया कि जब एक प्रशंसक मैदान के अंदर घुस गया और फील्डिंग कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गले लगा लिया। यह देखकर यूएसए की पुलिस मैदान पर घुस आई और प्रशंसक को पकड़कर मैदान पर फेंक दिया। इस दौरान दूसरा पुलिसकर्मी उसके ऊपर चढ़ गया और धक्का मुक्की करने लगा। दोनों ने फैन को हथकड़ी पहनाई और धक्के देते हुए मैदान से बाहर ले गए। उक्त घटनाक्रम की सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुई। देखें-
The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024
- Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
ऐसा रहा मुकाबला
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही क्योंकि संजू सैमसन 1 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पंत 33 गेंदों पर 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी एक छोर संभालकर 23 गेंदों पर 40 रन बनाकर और टीम स्कोर 182 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। बुमराह, सिराज, हार्दिक और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट ली।
अब आगे क्या ?
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में एकमात्र प्रैक्टिस मुकाबला ही खेलना था। इसको जीतने के बाद अब भारतीय टीम लीग स्टेज में पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ भिड़ेगी। विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक, भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को खेला जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाला भारत 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान।