राहुल से रोहित को मोहब्बत क्यों? ईशान किशन हुए बाहर तो भड़के फैंस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 02:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम जब श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन के लिए जिन खिलाड़ियों के नाम तय किए, उन्हें देख फैंस भड़क उठे। हुआ ऐसा कि अपने आखिरी वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले युवा ओपनर ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को चुन लिया गया। साथ ही बताैर ओपनर शुभमन गिल को माैका मिला, जिस कारण किशन जगह नहीं बना सके। वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस ने कप्तान रोहित व टीम मैनेजमेंट पर भड़ास निकालते हुए राय दी।
यहां तक कि एक प्रशंसक ने यह तक कह डाला कि राहुल के साथ कप्तान रोहित मोहब्बत रखते हैं जिसका शिकार किशन बने। प्रशंसक ने लिखा, ''जनाब रोहित आपको और टीम इंडिया को केएल राहुल की मोहबब्त भारी पड़ने वाली है वर्ल्ड कप 2023 में, सूर्या को जगह नहीं मिल रही है समझ सकते हैं, लेकिन केएल राहुल से इतनी मोहबब्त की उसको विकेट कीपर बना दिया लेकिन बंदा खेलेगा जरूर ! गजब तेरी मोहब्बत रोहित शर्मा।''
वहीं एक ने कहा, ''पूछना चाहता है भारत। केएल राहुल और रोहित शर्मा में अफेयर चल रहा है क्या।'' गाैर हो कि किशन ने भारतीय टीम के लिए 10 वनडे मैचों में 477 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल हैं। साथ ही 24 टी20 मैचों में 629 रन बनाए हैं। अब ईशान किशन उन चंद क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं, जिनको शतक लगाने के बाद भी प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिला हो। वहीं रोहित शर्मा ने जब दोहरा शतक जमाया था, या सहवाग ने जमाया था तो उन्होंने अगला वनडे मैच खेला था। लेकिन अब ऐसा पहली बार हुआ जब दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय को उसके अगले मैच से बाहर किया हो।
जनाब @ImRo45 आपको और टीम इंडिया को @klrahul की मोहबब्त भारी पड़ने वाली है वर्ल्ड कप 2023 में, सूर्या को जगह नहीं मिल रही है समझ सकते है लेकिन केएल राहुल से इतनी मोहबब्त की उसको विकेट कीपर बना दिया लेकिन बंदा खेलेगा जरूर ! गजब तेरी मोहब्बत रोहित शर्मा
— Mainpal Chauhan (@1stlovetea) January 10, 2023
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मो. शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
दोहरा शतक बनावो या शतक Bcci केवल अपने दामाद KL Rahul को खिलायेगा ।
— Dheeraj Yadav 🇮🇳 (@YadavDheeraj03) January 10, 2023
ईशान सुर्या दोनों टीम से बाहर।
चाहे टेस्ट में आप 8 विकेट लो कुलदीप जैसा फिर अगले मैच में ड्राप।
बीसीसीआई को प्रतिभा का कद्र नही है।😢
पूछना चाहता है भारत !🤔
— Randhir Singh 🇮🇳🙏 (@Randhir50879467) January 10, 2023
केएल राहुल और रोहित शर्मा में अफेयर चल रहा है क्या !😇😇
Kya karate hai pata nahi Ishan form me hai surya form hai KL or gill ko kyu liya kitna useless ho raha hai @BCCI
— Amol Gadekar (@AmyGadekar) January 10, 2023
Why #KLRahul when #IshanKishan is available for the selection. What’s happening in #TeamIndia . I think @BCCI needs to step in to understand why a batsman who scored 200 where everyone else struggled. It looks as @ImRo45 is not interested in winning #ODIWorldCup2023
— Rakesh Kumar (@RKLucky) January 10, 2023
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या