क्रिकेट के बाद पाकिस्तान से फुटबॉल मैच पर तनातनी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 09:11 PM (IST)

जालन्धर : पुलवामा अटैक के बाद जहां भारतीय क्रिकेट फैंस विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच के बायकाट की बात कर रहे हैं वहीं, फुटबॉल को लेकर भी कुछ ऐसी ही मांगें उठने लगी हैं। दरअसल भारतीय फुटबॉल टीम ने आगामी आगामी 26 मार्च को उज्बेकिस्तान में अंडर-23 एएफसी चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के साथ फुटबाल मैच खेलना है। लेकिन उक्त मैच से पहले ही पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान भास्कर गांगुली का कहना है कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईआईएफ) को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर कोई फैसला लेना चाहिए।

एआईएफएफ पहले ही इस मामले में गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल चुकी है। उसका कहना है कि मामले संबंधी जो सरकार का आदेश आएगा माना जाएगा। वर्ष 1982 में एशियाई खेलो में भारत की कप्तानी कर चुके भास्कर ने कहा कि यह एक ऐसा फैसला है, जिसे एआईएफएफ को लेने की जरूरत है। फिलहाल, दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध नहीं है। वहीं, मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News