फार्मर इंश्योरेंस ओपन: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी कट से चूके

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 04:01 PM (IST)

 

सान डिएगो: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां फार्मर्स इंश्योरेंस ओपन के दूसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला लेकिन अंडर पार दौर के बावजूद वह कट में जगह बनाने से चूक गए।

लाहिड़ी को दूसरे दौर के अंतिम होल में बर्डी की जरूरत थी लेकिन वह डबल बोगी कर बैठे और बाहर हो गए। पहले दौर में उन्होंने डबल बोगी की थी और दूसरे में भी डबल बोगी कर बैठे जिससे वह तीन शाट से कट से चूक गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News