गोल्ड कोस्ट में दिखी भारत की नारी शक्ति

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत की महिलाओं को अभी तक संसद और विधानसभाओं में एक तिहाई हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के जीते पदकों में एक तिहाई से ज्यादा बहुमत साबित करते हुए लगभग आधे पदक हासिल किए।  

भारत ने गोल्ड कोस्ट में 26 स्वर्ण सहित कुल 66 पदक जीते जिनमें से लगभग आधे का योगदान महिला खिलाड़ियों का रहा। स्वर्ण पदकों की बात की जाए तो भारत के 26 स्वर्णाें में 12 महिला खिलाड़ियों ने दिलाए जबकि 20 रजत पदकों में 11 पदक महिला खिलाड़ियों के हिस्से में आए। 

भारत के 20 कांस्य पदकों में सात महिला खिलाड़ियों ने जीते। इस तरह महिला खिलाड़ियों के हिस्से में कुल 66 पदकों में से 30 पदक रहे। महिला स्वर्ण विजेताओं में बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, मुक्केबाका एम सी मैरीकॉम, निशानेबाज मनु भाकर, हीना सिद्धू, तेजस्विनी सावंत और श्रेयसी सिंह, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और महिला टीम, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, संजीता चानू और पूनम यादव तथा पहलवान विनेश फोगाट शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News